BJP नेता ‘अनूप पांडेय’ का वार! राजनीति के ‘नटवरलाल’ हैं अरविंद केजरीवाल

आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर बीजेपी नेता अनूप पांडेय ने सियासी वार किया

  • Written By:
  • Updated On - January 27, 2024 / 10:45 PM IST

उत्तर प्रदेश ब्यूरो। आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर बीजेपी नेता अनूप पांडेय (BJP leader Anup Pandey) ने सियासी वार किया है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल राजनीति के नटवार है। वे सिर्फ झूठे आरोप लगाने की राजनीति के नटवरलाल हैं। कहा, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर निराधार और गैर जिम्मेदारना, राजनैतिक प्रदूषण फैलाने जैसा है।

  • अनूप पांडेय ने आगे कहा कि झूठ, फरेब राजनीति के जनक, मनोहर कहानियां बनाकर अरविंद केजरीवाल ज्यादा दिन तक राजनीति में टिक नहीं सकते। अपने को काट्टर ईमानदार और दूसरे को बईमान कहने वाले अरविंद केजरीवाल के पार्टी के नेता कई महीने से जेल में हैं। सादगी और सदाचार की राजनीति करने का व्रत लेने वाले केजरीवाल करोड़ों के अपने शीश महल में बैठकर दिल्ली की जनता को ज्ञान दे रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मनगढ़ंत कहानी बना रहे हैं।

भाजपा नेता अनूप पांडे ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और राजनीतिक मूल्यों की रक्षा के लिए गठित आम आदमी पार्टी में जो अच्छे नेता थे उसको पहले ही अरविंद केजरीवाल द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी बेइज्जती सार्वजनिक रूप से किया गया 10 साल से संयोजक बनकर पार्टी में हिटलर शाही चलने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करके बच नहीं सकते। अब इनके साथ वही लोग हैं, जो अरविंद केजरीवाल के शार्गिद हैं।

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, सपा का ऐलान, यूपी में 11 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : सावधानी हटी ‘सियासी’ दुर्घटना घटी! इसी फंडे पर ‘BJP-कांग्रेस’ की रणनीति टिकी