बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: रविवार को दो और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in West Bengal) संबंधी हिंसा के सिलसिले में दो और लोगों की मौत (Death of Two More People).

  • Written By:
  • Updated On - July 16, 2023 / 07:01 PM IST

कोलकाता, 16 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in West Bengal) संबंधी हिंसा के सिलसिले में दो और लोगों की मौत (Death of Two More People) की सूचना मिली है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिपारापारा इलाके के माकपा कार्यकर्ता रिंटू शेख, जिन्हें मतदान के दिन (8 जुलाई) को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर बुरी तरह पीटा गया था, की रविवार दोपहर यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें उसी दिन कोलकाता स्थित सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनकी हालत बेहद गंभीर होने के बावजूद उन्हें आईसीयू बिस्तर नहीं दिया गया और सामान्य वार्ड में उनका इलाज किया गया।

रविवार दोपहर करीब दो बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और मुर्शिदाबाद जिला पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिया है कि वे कानूनी कदम उठाएंगे और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग करेंगे।

इसके अलावा रविवार दोपहर को मालदा जिले के बामनगोला इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता बुरान मुर्मू का लटका हुआ शव मिला। उनके शरीर पर कई चोटें थीं। जिला भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि पहले उनकी हत्या की गई और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया गया। मालदा (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य खगेन मुर्मू ने आरोप लगाया है कि बुरान की हत्या उनके ही बेटे ने की है, जो स्थानीय तृणमूल कांग्रेस से है। पिता का शव मिलने के बाद से वह फरार है।

यह भी पढ़ें :राहुल बोले, धान की रोपाई, ‘मंजी पर रोटी-किसान हैं’ भारत की ताकत…VIDEO