रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 16, 2023 | 2:35 pm

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली (Delhi) के भाजपा (BJP) विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी विधायक (BJP MLA) ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर और ऑक्सीजन मास्क मुंह पर लगाकर विधानसभा सदन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इन लोगों को कहना है कि दिल्ली (Delhi) सरकार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार को जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही पक्ष और विपक्ष के विधायकों में बहस शुरू हो गई। बीजेपी विधायक दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा के सदन में पहुंच गए। बढ़ते हंगामे के बीच पहले सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित किया गया फिर आधे घंटे के लिए और अब सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद बिधूड़ी अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए।

शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ टकराव के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन विधानसभा का सत्र बुलाया था। यह शीतकालीन विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू हुआ। और विधानसभा का सत्र शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों और बीजेपी के विधायकों के बीच बहस शुरू हो गई।