नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| (BJP MP Nishikant Dubey) भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोक सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार (Privilege Against Rahul Gandhi) का नोटिस दिया है।
निशिकांत दुबे ने लोक सभा में कामकाज से जुड़े नियमों का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए मंगलवार को राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाए हैं और राहुल गांधी ने नियमों के मुताबिक इसे लेकर कोई एडवांस नोटिस तक नहीं दिया था।
दुबे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों को सत्यापित करें या फिर नियमों के मुताबिक उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि, मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उनपर अडानी समूह को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था जिसे लेकर सदन में हंगामा भी देखने को मिला था।