नई दिल्ली, 26 अप्रैल | मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) (DPS) को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, स्कूल ने करीब 8 बजकर 10 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।
सूत्रों ने कहा, स्कूल को खाली करा लिया गया है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
इससे पहले 12 अप्रैल को भी इसी तरह की धमकी के बाद दिल्ली के एक निजी स्कूल को खाली करा लिया गया था।
डिफेंस कॉलोनी में इंडियन स्कूल को मिला ईमेल बाद में फर्जी निकला।(आईएएनएस)