हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में प्रोफेसर के शराब पीकर आने का मामला आया सामने

हल्द्वानी में एक प्रोफेसर (professor) के कॉलेज में शराब पीकर आने का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रोफेसर को बेरीनाग डिग्री कालेज में अटैच कर दिया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 18, 2023 / 02:44 PM IST

हल्द्वानी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। हल्द्वानी (Haldwani) में एक प्रोफेसर (professor) के कॉलेज में शराब पीकर आने का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रोफेसर को बेरीनाग डिग्री कालेज में अटैच कर दिया गया है।

एमबी पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि मंगलवार को कॉमर्स विभाग के एक प्रोफेसर शराब पीकर कॉलेज पहुंच गए। कॉलेज में वह गलत हरकतें करने लगे। इससे छात्र-छात्राएं असहज महसूस करने लगे। वह इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है।

चेतावनी के बावजूद भी जब वह शराब पीकर आए तो शिक्षकों के साथ उन्हें बेस अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल कराया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभागीय आदेश बनाकर उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा गया।

प्राचार्य के पत्र पर निदेशक डॉ. सीडी सुंठा ने उन्हें बेरीनाग डिग्री कालेज में संबद्ध कर दिया।