Covid: चीन में कोरोना के मामलों में उछाल के बाद केंद्र ने राज्यों को भेजा ‘Covid चेकलिस्ट’

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह आवश्यक है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आवश्यक स्वास्थ्य उपाय किए जाएं.

  • Written By:
  • Publish Date - December 25, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली: चीन (China) में कोविड (Covid) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसको लेकर भारत सरकार भी अलर्ट है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि अगर देश में कोरोना (Corona) के मामले फिर से बढ़ते हैं, तो ऐसे में खुद को पूरी तरह से तैयार रहने को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल आयोजित करे. मंगलवार को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल में बेड की उपलब्धता, मानव संसाधन, रसद और मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर खास फोकस रहेगा.

पिछली बार खासकर कोविड (Covid) की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने पर स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को अपने घुटनों पर ला दिया था. मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे रोगियों और अस्पताल में बिस्तर खोजने के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए थे.

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह आवश्यक है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आवश्यक स्वास्थ्य उपाय किए जाएं.

मंत्रालय ने कहा कि इसलिए मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 को देश भर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (चिन्हित COVID-समर्पित स्वास्थ्य सुविधाओं सहित) में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

स्वास्थ्य सचिव ने मॉक ड्रिल के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया. क्वारंटीन और लाइफ सपोर्ट दोनों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता सूची में सबसे ऊपर है. पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता जैसे बिस्तर की क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन-समर्थित आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर-समर्थित बेड बेहद जरूरी है.