सऊदी अरब से उपहार में मिले चीते की हैदराबाद चिड़ियाघर में मौत

एक दशक पहले एक सऊदी राजकुमार द्वारा उपहार में दिए गए 15 वर्षीय नर चीते (Cheetah) की हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - March 26, 2023 / 12:24 PM IST

हैदराबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)। एक दशक पहले एक सऊदी राजकुमार द्वारा उपहार में दिए गए 15 वर्षीय नर चीते (Cheetah) की हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ‘अब्दुल्ला’ नाम के चीते की शनिवार को मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें पता चला कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

सऊदी राजकुमार बंदर बिन सऊद बिन मोहम्मद अल सऊद ने हैदराबाद में आयोजित सीओपी11 शिखर सम्मेलन-2012 के दौरान अफ्रीकी शेरों और चीतों के दो जोड़े के उपहार की घोषणा की।

चिड़ियाघर को ये जानवर 2013 में सऊदी अरब के राष्ट्रीय वन्यजीव अनुसंधान केंद्र से प्राप्त हुए थे।

मादा चीता की 2020 में मौत हो गई थी और तभी से ‘अब्दुल्ला’ अकेला हो गया था।

मादा चीता ‘हिबा’ की आठ वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। उन्हें पैरापलेजिया नाम की बीमारी थी।

अब्दुल्ला की मौत के बाद नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अब चीते नहीं बचे हैं।

भारत में लगभग 70 साल पहले चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

पिछले साल नामीबिया से आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था।