भयंकर तूफान में फंसी दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट, 8500 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से गिरा विमान, पाक ने नहीं दी राहत की इजाजत

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 5:33 pm

दिल्ली : दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E-2142 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान अचानक भयंकर तूफान में फंस गया। विमान में सवार 220 से ज्यादा यात्रियों की जान सांसत में आ गई। फ्लाइट ने 21 मई को उड़ान भरी थी और रास्ते में पठानकोट के पास भारतीय सीमा के निकट घने तूफान में घुस गई। पायलटों ने पहले भारतीय वायुसेना से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में अस्थायी रूप से जाने की अनुमति मांगी ताकि खतरे से बचा जा सके, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। इसके बाद लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी संपर्क किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने इस अनुरोध को भी खारिज कर दिया।

तूफान में विमान ने नियंत्रण खो दिया और एक समय पर वह 8,500 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से नीचे गिरने लगा। आम तौर पर विमान की उतरने की गति 1,500 से 3,000 फीट प्रति मिनट होती है। एयरक्राफ्ट के महत्वपूर्ण सिस्टम जैसे ऑटोपायलट और एंगल ऑफ अटैक (AoA) सेंसर ने काम करना बंद कर दिया। इससे विमान की गति और संतुलन बिगड़ गया। पायलटों को ऑटोपायलट से मैन्युअल नियंत्रण लेना पड़ा और तेज गति, कंपन और वॉर्निंग्स के बीच विमान को संभालना पड़ा।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कई बार विमान को स्टॉल और ओवरस्पीड चेतावनी मिली। इसके कारण फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम ‘अल्टरनेट लॉ’ मोड में चला गया, जिससे कई स्वचालित सुरक्षा प्रणालियां निष्क्रिय हो गईं। इसके बावजूद पायलटों ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को स्थिर किया और श्रीनगर की दिशा में उड़ान जारी रखी।

अंततः पायलटों ने “पैन पैन” इमरजेंसी कॉल दी और श्रीनगर एटीसी की मदद से सुरक्षित लैंडिंग करवाई। विमान के लैंडिंग के बाद निरीक्षण में पाया गया कि नोज़ कोन, जिसमें मौसम रडार होता है, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री या क्रू को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।

डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विमान की फ्लाइट डाटा व वॉयस रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है। विमान में मौजूद यात्रियों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, सागरिका घोष समेत अन्य नेता भी शामिल थे। सागरिका घोष ने घटना को “मौत के करीब का अनुभव” बताया और पायलट की बहादुरी की तारीफ की।

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि विमान की आवश्यक मरम्मत की जा रही है और तकनीकी निरीक्षण पूरा होने के बाद ही उसे दोबारा उड़ान की मंजूरी दी जाएगी।