नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| 50 वर्षीय एक महिला के अपहरण (Kidnapping) और हत्या (Murder) के मामले में एक ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कब्रिस्तान के केयरटेकर को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी थी और इसके लिए 5,000 रुपये लिए थे। केयरटेकर की पहचान सैय्यद अली के रूप में हुई है। महिला का बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से अपहरण कर लिया गया था और तीन लोगों नेहत्या कर दी थी। तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उसके शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोबीन खान, नवीन खान और रेहान के रूप में हुई है।
मृतक मीना वाधवान, ब्याज पर पैसे देती थी और अवंतिका इलाके में रह रही थी। तीनों आरोपी उन्हें वर्षों से जानते थे। उन्होंने उनसे कर्ज लिया था। आरोपी और पैसे की मांग कर रहे थे। लेकिन जब वह उन्हें और ऋण देने से इनकार कर दिया, तो उनका अपहरण कर हत्या कर दी।