दिल्ली का एक्‍यूआई अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आया नगर स्टेशन पर पीएम 2.5 416 और पीएम 10 440 दर्ज किया गया, दोनों गंभीर श्रेणी में जबकि सीओ 126 मध्यम श्रेणी में था।

  • Written By:
  • Publish Date - November 5, 2023 / 11:19 AM IST

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। एक और धुंध भरे दिन में, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी ‘गंभीर’ बनी रही। और वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 482 रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आया नगर स्टेशन पर पीएम 2.5 416 और पीएम 10 440 दर्ज किया गया, दोनों गंभीर श्रेणी में जबकि सीओ 126 मध्यम श्रेणी में था।

बवाना में पीएम 2.5 500 पर पहुंच कर ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया, जबकि पीएम 10 482 पर भी ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया। सीओ मध्यम श्रेणी में 105 दर्ज किया गया।

द्वारका सेक्टर 8 के स्टेशन पर पीएम 10 500 और पीएम 2.5 465 (‘गंभीर’) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 105, मध्यम श्रेणी और एनओ2 54, संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया।

आईजीआई एयरपोर्ट टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 495 और पीएम 10 454 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में थी, जबकि सीओ 104 (‘मध्यम’) और एनओ2 32 (‘संतोषजनक’) तक पहुंच गया।

आईटीओ पर पीएम 2.5 420 पर दर्ज किया गया, जो इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखता है, जबकि पीएम 10 298 पर पहुंच गया, जो इसे ‘खराब’ श्रेणी में रखता है। रविवार को एनओ2 104 (‘मध्यम’) और सीओ 102 (‘मध्यम’) दर्ज किया गया।

लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ एक्‍यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत 417 पर था, जबकि सीओ मध्यम श्रेणी में 125 पर था।