यूपी एक हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए ‘ड्रेस कोड’

By : hashtagu, Last Updated : June 1, 2023 | 12:08 pm

शामली (उप्र), 1 जून (आईएएनएस)| शामली जिले में स्थित एक हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। प्रवेश द्वार पर लगे एक नोटिस में आगंतुकों से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने का आग्रह करता है। नोटिस में कहा गया है, ‘छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट वियर और रिप्ड जींस पहनने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’

मुख्य पुजारी और मंदिर समिति के प्रमुख सलिल द्विवेदी ने कहा कि यह निर्णय मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप है। द्विवेदी ने कहा कि लोगों को मंदिरों को पिकनिक स्पॉट मानने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया है।

अलीगढ़, मथुरा और मुजफ्फरनगर के मंदिरों में तीर्थयात्रियों के ड्रेस कोड को लेकर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।