मणिपुर में ‘भूकंप’ के झटके महसूस किए गए, किसी तरह के ‘नुकसान’ की सूचना नहीं

मणिपुर (Manipur) के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके (mild tremors of earthquake) महसूस किए गए।

  • Written By:
  • Updated On - April 16, 2023 / 03:26 PM IST

इंफाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| मणिपुर (Manipur) के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके (mild tremors of earthquake) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है। एनसीएस ने कहा कि भूकंप के झटके दक्षिणी मणिपुर के बिष्णुपुर जिले और आसपास के इलाकों में सुबह महसूस किए गए। भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई में आया। किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

असम से सटे उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में रिक्टर पैमाने पर 3.4 की तीव्रता वाले इसी तरह के भूकंप के 24 घंटे बाद मणिपुर में भूकंप आया।

पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से असम, मिजोरम और मणिपुर में क्रमिक भूकंपों ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर भारतीय क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे भूकंप-प्रवण क्षेत्र मानते हैं।