Kerala incident: केरल की ट्रेन में शख्स ने महिला को आग लगाई, 8 घायल

केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले में रविवार को चलती ट्रेन में एक व्यक्ति ने एक महिला पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसके बाद आठ लोग घायल हो गए।

  • Written By:
  • Publish Date - April 3, 2023 / 12:20 AM IST

तिरुवनंतपुरम  (आईएएनएस)| केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले में रविवार को चलती ट्रेन में एक व्यक्ति ने एक महिला पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसके बाद आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पांच गंभीर रूप से घायलों को कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और तीन अन्य मामूली रूप से झुलसे लोगों को बेबी मेमोरियल अस्पताल, कोझिकोड में भर्ती कराया गया।

मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी वार्ड के डॉक्टरों के अनुसार, दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

अलप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस कोझिकोड सेंट्रल स्टेशन से निकली थी और घटना के समय इलाथुर पुल पर थी।

ट्रेन में सवार यात्रियों ने आईएएनएस को बताया कि चौंकाने वाली घटना डी1 बोगी में हुई, जब लाल शर्ट पहने आरोपी ने महिला और उसके सहित अन्य लोगों के बीच कहासुनी के बाद उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

गिरीश नाम के एक यात्री ने कहा, एक व्यक्ति ने एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और उनमें से कुछ घायल हो गए। ट्रेन में काफी हंगामा हुआ और लोग दूसरे डिब्बों में भाग गए।

उसे बचाने की कोशिश में कम से कम चार लोग घायल हो गए, जबकि आरोपी ट्रेन से कूद गया और भाग निकला।