निर्वाचन आयोग ने यूसुफ़ पठान को प्रचार के दौरान 2011 विश्व कप की तस्वीरों के इस्तेमाल से रोका

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान

  • Written By:
  • Updated On - March 29, 2024 / 08:58 PM IST

कोलकाता, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Former cricketer Yusuf Pathan) को 2011 विश्वकप से जुड़े किसी भी बैनर या पोस्टर का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है।

यूसुफ पठान ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने बैनर में दर्शाया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने 26 मार्च को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। उस समय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी टीम का हिस्सा थे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ”शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के तर्क को मजबूत पाया क्योंकि 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी, इसलिए मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस भावना का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए।”

चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2011 विश्व कप में भारत की जीत से संबंधित तस्वीरों वाले सभी चुनावी बैनर हटाने का भी निर्देश दिया।

कांग्रेस द्वारा मंगलवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पठान ने दावा किया था कि उन्हें विश्व कप से संबंधित तस्वीरों का उपयोग करने का पूरा अधिकार है क्योंकि वह विजेता टीम का हिस्सा थे।