विमान के शीशे में दरार के बाद आईजीआई में इमरजेंसी लैंडिंग

180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया (Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई।

  • Written By:
  • Publish Date - April 18, 2023 / 11:49 PM IST

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| 180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया (Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

एक सूत्र ने कहा, उड़ान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और यह अंतत: शाम 5.50 बजे आईजीआई पर उतरा।

पायलट को संदेह था कि कुछ गड़बड़ है और यह पता लगाने के लिए जांच की कि विंडशील्ड में दरार कैसे आया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि यह एक मामूली दरार थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।

आशंका जताई जा रही है कि कोई पक्षी विंडशील्ड से टकराया होगा।