नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar) की जापान की तीन दिवसीय यात्रा (Three day trip to japan) के बारे में विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा के दौरान जहां द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई, वहीं दोनों देशों के बीच वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने के बारे में भी विचार किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश देते हुए, विदेश मंत्री जयशंकर ने जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा को द्विपक्षीय रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में हाल के विकास के बारे में जानकारी दी।
विदेश मंत्री ने सात मार्च को अपने जापानी समकक्ष योको कामिकावा के साथ दोनों देशाों के बीच व्यापार, निवेश, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों मंत्री दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
उनकी चर्चा में अन्य बातों के अलावा, सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए सहयोग, हरित प्रौद्योगिकी, रक्षा उपकरण, प्रौद्योगिकी, डिजिटल भुगतान, भारत में जापानी भाषा को बढ़ावा देना आदि शामिल थे। बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों और प्रमुख वैश्विक गतिविधियाें पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दिग्गज नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ पार्टी छोड़ी! आज राजनाथ कराएंगे भाजपा ज्वाइन