हैदराबाद में कुत्ते से डरकर डिलीवरी ब्वॉय ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

पुलिस के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट की तीसरी मंजिल पर गया था। जब उसने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो एक जर्मन शेफर्ड भौंकता हुआ उसकी ओर लपका। इससे डरकर रिजवान तीसरी मंजिल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

  • Written By:
  • Publish Date - January 13, 2023 / 01:58 PM IST

हैदराबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)| पालतू कुत्ते के भौंकने से डरे फूड डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की पहचान मोहम्मद रिजवान (23), के रूप में हुई। वह स्विगी (Swiggy) में फूड डिलीवरी ब्वॉय (Food Delivery Boy) है। बंजारा हिल्स में एक अपॉर्टमेंट में पार्सल देने गया था। पुलिस के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट की तीसरी मंजिल पर गया था। जब उसने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो एक जर्मन शेफर्ड भौंकता हुआ उसकी ओर लपका। इससे डरकर रिजवान तीसरी मंजिल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

फ्लैट के मालिक शोभना ने एंबुलेंस बुलाई और उसे निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) में भर्ती कराया।

शहर के यूसुफगुड़ा इलाके के श्रीराम नगर निवासी रिजवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रिजवान के भाई मोहम्मद खाजा ने गुरुवार रात बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।