बहराइच, 28 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया ग्रामीण इलाके की रहने वाली ऑटो रिक्शा चालक (Auto rickshaw driver) को यूनाइटेड किंगडम में रॉयल अवॉर्ड (Royal Award in Knighted Kingdom) से सम्मानित किया गया है।
बकिंघम पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में बहराइच की आरती को किंग चार्लस द्वारा सम्मानित किया जाना महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
जब यूके रॉयल अवॉर्ड के लिए पूरे विश्व से नामांकन मांगा गया तो आगा खां फाउंडेशन और जिलाधिकारी की सहमति से आरती का नाम भेजा गया। आरती को जब लंदन से बुलावा आया तो वो आश्चर्यचकित रह गईं।
ई रिक्शा चलाने वाली आरती ने कभी नहीं सोचा था कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की जा सकती हैं। सम्मानित किए जाने को लेकर आरती ने बताया कि ये सबकुछ जिलाधिकारी मोनिका रानी की वजह से संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि बैटरी रिक्शा मिलने के बाद आज वो अपने परिवार का बहुत अच्छे ढंग से पालन पोषण कर रही हैं।
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आरती ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनूठा काम किया है। यूके में अवॉर्ड से सम्मानित होने पर मैं आरती को बधाई देना चाहती हूं। आगा खां फाउंडेशन ने इनके नाम के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया, इसके लिए उनको भी धन्यवाद देती हूं। आरती बहराइच जिले में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
यह भी पढ़ें :चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर करेंगे ध्यान
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : देश की सबसे स्मार्ट बनेगी ‘चाईल्ड हेल्पलाईन’! प्रभावी बनाने ‘पुलिस’ के साथ इंट्रीग्रेशन