पणजी/जामनगर, 10 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा (Goa) के डाबोलिम हवाईअड्डे पर मॉस्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड फ्लाइट को बम की धमकी (Bomb Threat) मिलने पर गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार रात करीब 9.49 बजे जामनगर हवाईअड्डे पर उतरे विमान में कम से कम 244 लोग सवार थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एक एयरलाइन को बम की धमकी का ईमेल मिला था, जिसने गोवा हवाईअड्डे को अलर्ट कर दिया और बाद में फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमने डाबोलिम हवाईअड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.. अब सब कुछ ठीक है और हम थोड़ी देर बाद पुलिस बल हटा लेंगे।”
सूत्रों ने कहा कि गोवा हवाईअड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रक को बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद विमान का मार्ग बदल दिया गया।
बम की धमकी मिलने के बाद गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बैठक की।
मास्को से गोवा जा रही रूस की अजूर एयरलाइंस की उड़ान जेडएफ 2401 को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था।
जामनगर के जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने मीडिया को बताया, “सभी 236 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों के विमान से उतरने के बाद, उन्हें हवाईअड्डे के लाउंज में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ता बोर्ड पर निरीक्षण कर रहा है।”
रूसी विमान के आपात लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आया।
सूत्रों ने कहा कि बम निरोधक दस्ते, पुलिस बल, दमकलकर्मियों और पांच से छह एंबुलेंस को हवाईअड्डे के लिए रवाना कर दिया गया है।