हिमाचल पुलिस पेपर लीक केस : सीबीआई ने 7 राज्यों में 50 जगहों पर छापेमारी की

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 31, 2023 | 9:40 pm

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (CBI) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पुलिस (Police) में कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की जांच के सिलसिले में सात राज्यों में 50 स्थानों पर छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई (CBI) ने जिन राज्यों में छापेमारी की है उनमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), बिहार (Bihar), उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) शामिल है। सीबीआई (CBI) ने कहा कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर 30 जनवरी को दो मामले दर्ज किए और पुलिस से जांच अपने हाथ में ली। दस्तावेजों की जांच और जांच के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि में स्थित विभिन्न बिचौलियों की कथित भूमिका का खुलासा हुआ। आरोप है कि ये संगठित तरीके से परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने का गठजोड़ संचालित कर रहे थे।