आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, भारत की जीत के लिए काशी-बाराबंकी में विजय यज्ञ

By : hashtagu, Last Updated : February 23, 2025 | 9:59 am

वाराणसी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है। टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक नगरी काशी में पांचों वीर बाबा मंदिर में हवन-पूजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विजय यज्ञ का आयोजन किया।

क्रिकेट प्रशंसकों ने हाथों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो और बैट-बल्ले के साथ यज्ञ में आहुति दी और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की।

क्रिकेट प्रशंसक रमेश वधावन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम की जीत के लिए आज यज्ञ का आयोजन किया गया। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी।

क्रिकेट प्रशंसक सत्यम जायसवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए विजय हवन का आयोजन किया गया है। सभी खिलाड़ियों की तस्वीर पर विजय तिलक लगाया गया है। मुझे आशा है कि भारत की जीत होगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में दीवानगी देखने को मिल रही है। टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया।

बाराबंकी के धनोखर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजन-अर्चना की गई। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरों को मंदिर में रखकर मंत्रोच्चारण किया गया। साथ ही उनकी तस्वीरों पर तिलक लगाकर जीत के लिए प्रार्थना की गई।

क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि भारत की जीत के लिए विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। हम इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं और चाहते हैं कि विराट कोहली इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करें।

उधर, हरियाणा के करनाल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है। युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया को चीयरअप किया। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी। युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि भारत ये मुकाबला जरूर जीतेगा।