कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा : दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, घायलों का भी जाना हाल
By : hashtagu, Last Updated : June 17, 2024 | 5:26 pm
रेलवे के अधिकारियों के साथ रेल मंत्री ने मौके पर दुर्घटना की जानकारी ली। इसके अलावा दुर्घटना के घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।
बता दें कि एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ।
टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेलवे ने पैसेंजर्स को आगे के लिए रवाना कर दिया था। रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए राहत सामग्री और खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया।
जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस दैनिक ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ में आता है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। इस लाइन पर दुर्घटना से कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था, “एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”