पीएम मोदी से मिली चादर लेकर निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे किरेन रिजिजू, कहा- देश में बना रहे अमन

By : hashtagu, Last Updated : January 3, 2025 | 12:54 pm

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन दरगाह लेकर पहुंचे। यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया।

दरगाह पर हाजिरी लगाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की। कहा, “पीएम मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्फ के लिए चादर सौंपी है और उसे ही लेकर आज हम निजामुद्दीन दरगाह आए हैं। यहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। मैंने दरगाह में सभी लोगों से मुलाकात की और देश के लिए दुआ भी की।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि देश में भाईचारा रहे और साथ ही देश में अमन-चैन बना रहे। यही संदेश लेकर आज हम अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं। देश की पुरानी परंपरा है और इसी के चलते यहां आए हैं। पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को शनिवार को अजमेर स्थित दरगाह में पेश किया जाएगा।”

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान’ संदेश के साथ उनके द्वारा सौंपी गई चादर को लेकर आज निजामुद्दीन दरगाह आए हैं। शनिवार को इस चादर को अजमेर दरगाह पर पेश किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने अजमेर दरगाह के लिए चादर भेजकर विश्व शांति की अपील की है। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा। जिस तरह से पूरी दुनिया में कत्लेआम मचा है, लेकिन भारत अमन के रास्ते पर चलेगा। साथ ही अजमेर दरगाह पर पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की जाएगी।”

वहीं, जमाल सिद्दीकी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग बहरूपिये हैं, वह कभी अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर नहीं भेजेंगे। वह लोग ना तो ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर गए हैं और ना ही कभी निजामुद्दीन दरगाह पर आए हैं। जिनका धर्म व्यापार हो, वह दूसरे की भावनाओं को क्या ही समझेंगे।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर