‘अडानी’ मसले पर JPC जांच की मांग को लेकर सोमवार को भी नहीं चल पाई लोकसभा

अडानी मसले पर जेपीसी जांच (jpc inquiry) की मांग को लेकर सोमवार को भी विपक्षी दलों ने लोक सभा में जमकर हंगामा (Uproar in Lok Sabha) किया।

  • Written By:
  • Updated On - March 27, 2023 / 06:08 PM IST

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| अडानी मसले पर जेपीसी जांच (jpc inquiry) की मांग को लेकर सोमवार को भी विपक्षी दलों ने लोक सभा में जमकर हंगामा (Uproar in Lok Sabha) किया। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित होने से पहले लोक सभा ने केंद्रीय बजट में राज्य सभा द्वारा सिफारिश किए गए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

शाम 4 बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर अडानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पीठासीन सभापति रमा देवी ने आवश्यक कागजो को सदन के पटल पर रखवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस सांसद लगातार उन्हें काला कपड़ा दिखाते और वेल में प्ले कार्ड लहराते नजर आए।

हंगामे के बीच ही लोक सभा ने केंद्रीय बजट में राज्य सभा द्वारा सिफारिश किए गए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके बाद पीठासीन सभापति रमा देवी ने लोक सभा की कार्यवाही को मंगलवार, 28 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले, सोमवार को ही जब सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू हुई, उस समय सदन में जोरदार हंगामे के हालात बन गए थे। कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज फाड़ कर अध्यक्ष के आसन पर फेंकना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह कहते हुए सदन की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया कि वे गरिमा से सदन चलाना चाहते हैं। आपको बता दें कि, राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस सांसद आज काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे थे।