पुंछ में आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) के बाद रविवार को जिले के कई इलाकों में सुरक्षाबलों ने बड़े

  • Written By:
  • Updated On - May 5, 2024 / 12:07 PM IST

जम्मू, 5 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) में वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) के बाद रविवार को जिले के कई इलाकों में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार सुबह शुरू हुए व्यापक तलाशी अभियान की निगरानी जीओसी, डीआईजी और पुंछ जिले के एसएसपी सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

जिले की सुरनकोट तहसील के बकरबल मोहल्ला (सनाई) इलाके में शनिवार शाम आतंकियों ने वायुसेना के दो वाहनों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें एयर फोर्स के एक जवान की मौत हो गई।

वायु सेना ने अपने एक्स-पोस्ट हैंडल पर कहा, “आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एयर फोर्स के 5 जवानों को गोली लग गई। उन्हें तत्काल निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय सुरक्षा बल आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”

चार घायल जवानों को उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय में कमांड अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल जवान की हालत गंभीर है जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है।

यह आतंकी हमला 21 दिसंबर, 2023 को हुए हमले की तरह था, जिसमें आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे। यह हमला पुंछ जिले के बाफलियाज के डेरा की गली इलाके में हुआ था। बाद में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि वे बदले की कार्रवाई में मारे गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तब क्षेत्र का दौरा किया था ताकि नागरिकों को यह भरोसा दिया जा सके कि सेना उनके जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए वहां मौजूद है। आरोप के बाद, कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों को पुंछ से शिफ्ट कर दिया गया था और नागरिकों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए कमान में भी बदलाव किया गया।