कोलकाता स्टेडियम में मेसी विजिट के दौरान बवाल, आयोजक सतद्रु दत्ता को जमानत नहीं, 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
By : hashtagu, Last Updated : December 14, 2025 | 2:34 pm
कोलकाता: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी (Messi) की विजिट के दौरान हुई अव्यवस्था और हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। मेसी के ‘G.O.A.T. टूर ऑफ इंडिया’ के मुख्य आयोजक और प्रमोटर सतद्रु दत्ता को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब लियोनल मेसी अपने इंटर मियामी के साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे। मेसी की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे। टिकट के लिए दर्शकों ने 14 हजार रुपये तक खर्च किए थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण ज्यादातर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से देख नहीं पाए।
जैसे ही मेसी मैदान पर उतरे, उन्हें कई राजनेताओं और विशिष्ट अतिथियों ने घेर लिया। इससे नाराज दर्शकों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कुर्सियां व बोतलें फेंकने लगे। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा एजेंसियों को मेसी को जल्दबाजी में स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा।
इस दौरान आयोजक सतद्रु दत्ता पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर लगातार भीड़ से अपील करते रहे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “कृपया उन्हें अकेला छोड़ दीजिए, मैदान खाली कर दीजिए।” हालांकि उनकी अपीलों का कोई असर नहीं हुआ और स्टेडियम में अफरा-तफरी बनी रही।
घटना के बाद पुलिस ने सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें बिधाननगर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) की अदालत में पेश किया गया। दत्ता के वकील ने जमानत की मांग की, जबकि पुलिस ने 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच जरूरी है। अदालत ने पुलिस की दलीलें स्वीकार करते हुए दत्ता को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा इंतजामों और भीड़ प्रबंधन में गंभीर चूक हुई, जिसकी जिम्मेदारी आयोजकों पर बनती है। मामले की जांच जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।