पंजाब के मुख्यमंत्री संजय सिंह के परिवार से मिले, बोले – विपक्ष से डरी हुई है भाजपा

By : hashtagu, Last Updated : October 8, 2023 | 10:12 pm

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की। संजय सिंह (Sanjay Singh) 10 अक्टूबर तक रिमांड पर हैं, उनके प्रति एकजुटता जताते हुए मान ने कहा कि सिंह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बोलने की हिम्मत है।

पंजाब के सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन जगहों पर नहीं जाता, जहां उसे जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है ‘एक देश, एक मित्र’। ईडी के छापों के बारे में बात करते हुए मान ने कहा कि एजेंसी ने लगभग 3,000 छापे मारे हैं, लेकिन इन छापों का 1 फीसदी भी नतीजा नहीं निकला है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी विपक्ष को डराने के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन हम इन छापों से डरने वाले नहीं हैं।” ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह को उनके दिल्ली आवास पर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में एक दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।