मां ने बचाया फंसे हाथी के बच्चे को, जंगल अधिकारी ने साझा किया भावुक वीडियो
By : dineshakula, Last Updated : October 16, 2025 | 10:03 pm
नई दिल्ली: हाथियों (elephants) को दुनिया के सबसे समझदार और सामाजिक जानवरों में गिना जाता है। वे मातृसत्तात्मक झुंडों में रहते हैं, जहां सबसे बड़ी और उम्रदराज मादा हाथी झुंड का नेतृत्व करती है, पानी और भोजन के स्रोतों तक पहुंचाती है, बच्चों की रक्षा करती है और पीढ़ियों से चली आ रही जानकारी को आगे बढ़ाती है।