नई संसद भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और आशा जताई की कि यह प्रतिष्ठित इमारत......

  • Written By:
  • Updated On - May 28, 2023 / 02:28 PM IST

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और आशा जताई की कि यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण का उद्गम स्थल होगी, और भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट में कहा, भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन (Inauguration of new building of Parliament) किया गया है। हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भरे हुए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण का उद्गम स्थल हो, सपनों को प्रज्वलित करे और उन्हें वास्तविकता में पोषित करे। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाए।

संसद परिसर में ‘पूजा’ और ‘हवन’ करने के बाद मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ भी स्थापित किया।

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान कई मंत्री और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

कांग्रेस सहित बीस विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। विपक्ष ने भाजपा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया और इसे भारत के पहले आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताया है।

यह भी पढ़ें : आरक्षक ‘संदीप’ के बहाने अरुण साव ने कहा-कांग्रेस के एजेंडा में ‘साहू समाज’ को प्रताड़ित करना!