पीएम मोदी ने सूरीनाम के राष्ट्रपति से की चर्चा

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 9, 2023 | 11:47 pm

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के मौके पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं ने हाइड्रोकार्बन(Hydrocarbon), रक्षा (Defence), समुद्री सुरक्षा, डिजिटल पहल और आईसीटी, और क्षमता निर्माण सहित आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।

राष्ट्रपति संतोखी 7 से 14 जनवरी तक भारत (India) की आधिकारिक यात्रा पर हैं, और पीबीडी में विशिष्ट अतिथि हैं।

सूरीनाम ने भारत द्वारा सूरीनाम द्वारा लिए गए ऋणों के पुनर्गठन की सराहना की।

अपनी यात्रा के दौरान, संतोखी 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे और समापन सत्र और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे।

वह इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद और नई दिल्ली जाएंगे।