मणिपुर दौरे पर पहुंचे PM मोदी, हिंसा पीड़ितों से मिले और शांति की अपील की

By : dineshakula, Last Updated : September 13, 2025 | 7:05 pm

चुराचांदपुर और इंफाल, मणिपुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे। मई 2023 में भड़की हिंसा के बाद यह उनका पहला मणिपुर दौरा था। उन्होंने चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इंफाल में भी उन्होंने हिंसा के पीड़ितों से बातचीत की।

चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री ने 7,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जबकि इंफाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं शुरू कीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे राज्य को नुकसान हुआ है। उन्होंने सभी समुदायों से संवाद और शांति का रास्ता अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मणिपुर के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए स्थिरता जरूरी है।

मोदी ने कहा कि मणिपुर में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, और हमें घाटी और पहाड़ के लोगों के बीच विश्वास का पुल बनाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में समझौता वार्ताएं शुरू हो चुकी हैं और यह शांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पदभार संभालने पर बधाई भी दी और नेपाल की जनता की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।