काशी में पीएम मोदी का रोड शो, करखियांव में देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो (Road show) किया।

  • Written By:
  • Updated On - February 23, 2024 / 02:55 PM IST

वाराणसी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो (Road show) किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

खुली जीप में रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जनता का अभिवादन स्वीकार किया। ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उसकी झलक भी देखी। पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर भाजपाईयों में काफी खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी काशी को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जाति के नाम पर उकसाने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलितों, वंचितों की हर योजना का करते हैं विरोध : पीएम मोदी