वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज (Friday prayers) को लेकर पुलिस काफी सतर्क है

  • Written By:
  • Updated On - February 1, 2024 / 11:32 PM IST

वाराणसी, 1 फरवरी (आईएएनएस)। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज (Friday prayers) को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है। दशाश्‍वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा पाठक ने पत्रकारों को बताया कि वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर चौकसी बरती जा रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है।

जिला अदालत की ओर से ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजन-अर्चन की बुधवार को अनुमति मिलने के बाद देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बनाते हुए व्यास जी का तहखाना खोल दिया गया। इसके लिए डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्‍नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी विश्‍वनाथ धाम-ज्ञानवापी क्षेत्र में डटे रहे। बुधवार रात 1.50 बजे परिसर से बाहर निकले जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार की नमाज अदा करते हैं। पुलिस एहतियातन सावधानी बरत रही है।