प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था जर्मन गायिका कैसेंड्रा का जिक्र, जिसे मिली वैश्विक पहचान
By : madhukar dubey, Last Updated : March 18, 2025 | 5:02 pm

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (German singer Cassandra Mai Spitmann)का जिक्र किया था, जिसके बाद रातों-रात कैसेंड्रा की जिंदगी बदल गई। इतना ही नहीं, उनकी भारत में लोकप्रियता बढ़ी और एक स्टार के रूप में पहचान बनी।
‘मन की बात’ कार्यक्रम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कैसेंड्रा कहती हैं कि “जब मैंने सुना कि पीएम नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ में मेरा जिक्र कर रहे हैं, तो यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं कुछ मिनट के लिए हैरान रह गई। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या बोलूं? इसने मेरे जीवन को काफी हद तक बदल दिया।”
वीडियो में आगे कैसेंड्रा बताती हैं, “वह प्रतिदिन 10 से 20 साक्षात्कार दे रही थीं। पिछले साल, मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आया था। जिसमें बताया गया था कि पीएम मोदी मुझसे मिलना चाहते हैं। जब हम मिले, तो वह बहुत सहजता से पेश आ रहे थे। उन्होंने चुटकुले सुनाए और यह एक बहुत ही मजेदार बातचीत थी। वह विश्व के इतने बड़े राजनेता हैं, मैं वास्तव में उन्हें एक रोल मॉडल के रूप में देखती हूं।”
पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय संस्कृति के बारे में दुनिया की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है और कैसेंड्रा जैसे लोगों ने इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। समर्पित प्रयासों के माध्यम से, उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत की विरासत की समृद्धि, गहराई और विविधता को प्रदर्शित करने में मदद की है।”
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में देशवासियों को 21 साल की कैसेंड्रा का गीत भी सुनाया था और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने बताया था कि कैसेंड्रा जन्म से ही देख नहीं सकती हैं। लेकिन, इन मुश्किल चुनौतियों ने उन्हें असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने से नहीं रोका। बचपन से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था।
पीएम मोदी ने बताया था कि गायिका कैसेंड्रा कई भारतीय गाने गाकर महारत हासिल कर चुकी हैं। वह हिंदी, संस्कृत, मलयालम, तमिल, कन्नड़, असमी, बंगाली, मराठी, उर्दू समेत 12 भाषाओं में गाने भी गाती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के पल्लादम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मुलाकात की थी। इस दौरान उनकी मां भी मौजूद रही थीं। कैसेंड्रा ने पीएम मोदी को गाना भी सुनाया था, जिसे सुनकर वह काफी मंत्रमुग्ध हो गए थे।
यह भी पढ़ें: CG-विधानसभा सत्र : महतारी सदन निर्माण पर हंगामा ! नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा-क्या राजनीतिक दृष्टिकोण से चयन हुआ है?