प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ईसा मसीह’ के बलिदान व सेवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे (good Friday) पर ईसा मसीह के बलिदान और सेवा एवं करुणा के उनके आदशरें को याद करते हुए कामना की है कि प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने ट्वीट कर कहा,

  • Written By:
  • Updated On - April 7, 2023 / 11:09 AM IST

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे (good Friday) पर ईसा मसीह के बलिदान और सेवा एवं करुणा के उनके आदशरें को याद करते हुए कामना की है कि प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने ट्वीट कर कहा, आज गुड फ्राइडे के दिन हम बलिदान की उस भावना को याद करते हैं, जो प्रभु मसीह को मिली थी। उन्होंने दर्द और पीड़ा को झेला, लेकिन सेवा और करुणा के अपने आदशरें से कभी विचलित नहीं हुए। प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें। ईसाई धर्म के लोग दुनिया भर में गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान और पीड़ा के प्रतीक के तौर पर याद करते हैं।