विरोध कर रहे पहलवान हिरासत में, पुलिस ने जंतर-मंतर से हटाया टेंट! VIDEO

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवानों (Exhibition wrestlers) को उनके समर्थकों समेत हिरासत

  • Written By:
  • Updated On - May 28, 2023 / 03:53 PM IST

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवानों (Exhibition wrestlers) को उनके समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया है और रविवार को जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर लगे उनके टेंट को भी हटा दिया है। अधिकारियों ने पहलवानों से कहा कि वे देश विरोधी कुछ भी न करें। इससे पहले, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की। हालांकि, भारी संख्या में तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

संसद की ओर मार्च करते समय पुलिस द्वारा रोके जाने पर साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवान पुलिस से भिड़ गए गौरतलब है कि 23 अप्रैल से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट जैसे प्रमुख पहलवान जंतर-मंतर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन से मिले केजरीवाल, बताया ‘बहादुर’