जयपुर में गोगामेड़ी हत्याकांड का पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू
By : hashtagu, Last Updated : December 5, 2023 | 11:48 pm
चूरू में गोगामेड़ी के समर्थकों ने बस पर पथराव किया और सड़क भी जाम कर दी। पथराव के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जयपुर में भी मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर दी गई। राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद रहा।
चूरू के सादुलपुर में लोग सड़कों पर उतर आए। सादुलपुर से सिधमुख जाने वाला मुख्य मार्ग गांव चैनपुरा बड़ा में अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने हनुमानगढ़ डिपो की सादुलपुर आ रही रोडवेज बस पर भी पथराव कर दिया। जब पथराव हुआ तो बस में 25-30 यात्री सवार थे और वे अपना सामान बस में ही छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खुल सका है। बड़ी संख्या में गोगामेड़ी के समर्थक जयपुर के मानसरोवर इलाके में मेट्रो मास हॉस्पिटल पहुंचे, जहां हमले के बाद उन्हें ले जाया गया था। उन्होंने वहां सड़क जाम कर दी और टायर जलाए। पुलिस की ओर से उन्हें वहां से हटने के लिए मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने।
देर शाम तक समर्थक अस्पताल के बाहर जमा रहे और विरोध में नारेबाजी करते रहे। राजसमंद के कुंभलगढ़ में भी व्यापारी समिति ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। उन्होंने जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की।