झालावाड़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो (India Jodo) यात्रा की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार की सुबह राहुल ने दिलचस्प ढंग से अपनी यात्रा की शुरुआत की. दरअसल मार्च की एक झलक पाने के लिए भाजपा (BJP) के झालावाड़ कार्यालय की छत पर कई लोग इकट्ठा थे, जिन्हें राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दिया. इससे एक दिन पहले उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए पूछा था कि वे ‘जय सियाराम’ और ‘हे राम’ का नारा क्यों नहीं लगा रहे हैं. यात्रा संकुल से फिर शुरू हुई, जहां राहुल गांधी सोमवार की रात रुके थे. यात्रा ने सुबह झालावाड़ शहर को पार किया.
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। झालावाड़ के खेल संकुल से सुबह करीब छह बजे शुरू हुई यात्रा ने करीब दस किलोमीटर का सफर पूरा कर लंच ब्रेक लिया है। फिलहाल यात्रा झालावाड़ जिले के देवरी घाटा में है। आज के दिन की यात्रा का दूसरा चरण दोपहर 3.30 बजे से स्टार्ट होगा। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव ने बीजेपी ने सारी हदें पार कर दी। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन पीएम मोदी क रोड शो में बीजेपी ने प्रचार किया। आज दोपहर बाद भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से कोटा जिले में एंट्री करेगी। यात्रा में आज करीब 23 किमी. का सफर तय किया जाएगा। अगले चार दिन यह यात्रा कोटा जिले में रहेगी।
नफ़रत का जवाब सिर्फ़ मोहब्बत है !!❤️🔥💗
ये तस्वीर देखिये..👇🏻 pic.twitter.com/IHkagK97xW— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) December 6, 2022
READ MORE: Chhattisgarh Incharge: कुमारी सैलजा को कांग्रेस का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया