राहुल गांधी ने लेह से ‘पैंगोंग झील’ तक बाइक दौड़ाई, अलग अंदाज में आए नजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख की यात्रा (Rahul Gandhi visit to Ladakh) पर हैं। कांग्रेस नेता की बाइक राइड (Bike Rides) करते हुए कुछ .......

  • Written By:
  • Updated On - August 19, 2023 / 03:07 PM IST

लेह, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख की यात्रा (Rahul Gandhi visit to Ladakh) पर हैं। कांग्रेस नेता की बाइक राइड (Bike Rides) करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक बाइक दौड़ाई।

इस दौरान राहुल गांधी का अंदाज एकदम अलग नजर आया। राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया। राहुल गांधी ने लिखा कि पैंगोंग झील जा रहा हूं। मेरे पिता कहा करते थे कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल ने लेह, लद्दाख और पैंगोंगत्सो के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

कांग्रेस नेता गुरुवार को लेह पहुंचे थे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बाद में वह कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी दिल्ली की करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे। यहां पर राहुल गांधी ने जिक्र किया था कि उनके पास ड्यूक 390 बाइक है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण वह शहर में शायद ही इसे चला पाते हैं।

यह भी पढ़ें : अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का जारी करेंगे ‘रिपोर्ट कार्ड’