रेल किराया बढ़ेगा 1 जुलाई से, AC टिकट पर ₹20 ज्यादा देने होंगे

By : hashtagu, Last Updated : June 24, 2025 | 4:40 pm

Railway Ticket Hike: रेल किराया 1 जुलाई से बढ़ेगा। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास (जैसे AC 2-tier, AC 3-tier) में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी तय की गई है। इसका असर लंबी दूरी की यात्रा पर साफ नजर आएगा। जैसे 1000 किलोमीटर की एसी यात्रा में अब ₹20 अधिक देने होंगे। ये बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे और उसी तारीख के बाद की टिकट बुकिंग पर नई दरें लगेंगी। रेलवे ने आखिरी बार किराया 2020 में बढ़ाया था।

सरकार के मुताबिक, बीते 5 सालों से किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जबकि मेंटेनेंस और ऑपरेशन की लागत तेजी से बढ़ी है। इसलिए मामूली बढ़ोतरी की जा रही है ताकि आम लोगों पर असर कम पड़े।

छोटी दूरी की सेकेंड क्लास यात्रा (500 किमी तक) पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए किराया अब थोड़ा महंगा होगा। उदाहरण के लिए, 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा में ₹5 और एसी में ₹10 तक अधिक देने होंगे।

रेलवे ने यह भी कहा है कि आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in और IRCTC पोर्टल/app पर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। किसी भी जानकारी या तत्काल बुकिंग से जुड़ी समस्या के लिए 139 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा, 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी लागू होगा। इसका उद्देश्य दलालों पर रोक लगाना है।