नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारत ने 2023-2024 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में रक्षा उत्पादों का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपए (Defense products worth Rs 1,26,887 crore) तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 16.8 प्रतिशत ज्यादा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम साल दर साल नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादों के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में उत्पादों का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है।”
बता दें कि केंद्र सरकार के लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया ‘मेक इन इंडिया’ लगातार नई कामयाबी हासिल कर रहा है। ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स का असर अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दिख रहा है। इसी क्रम में ‘मेक इन इंडिया’ ने रक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और मेरे पिता के रिश्ते बहुत खुबसूरत रहे : चिराग पासवान
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने सुनाया पंत की मां से बातचीत से जुड़ा फोन का किस्सा
यह भी पढ़ें :ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई