नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। प्रख्यात संवैधानिक न्यायविद् (Eminent constitutional jurist) और वरिष्ठ अधिवक्ता फाली एस. नरीमन (Advocate Fali S. Nariman) का बुधवार को दिल्ली में निधन (Died in Delhi) हो गया। वह 95 वर्ष के थे। नरीमन ने प्रसिद्ध राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) फैसले सहित कई ऐतिहासिक मामलों पर बहस की। वह महत्वपूर्ण एससी एओआर एसोसिएशन मामले (जिसके कारण कॉलेजियम प्रणाली का जन्म हुआ), टीएमए पाई मामला (अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक अधिकारों के दायरे पर) और कई अन्य मामलों में पेश हुए।
अनुभवी वकील को नवंबर 1950 में बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील के रूप में नामांकित किया गया था। उन्होंने 70 से अधिक वर्षों तक प्रैक्टिस की। बॉम्बे हाई कोर्ट से शुरुआत की और बाद में सुप्रीम कोर्ट में चले गए।
यह भी पढ़ें : शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय, समझौता हुआ पक्का