दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह
By : dineshakula, Last Updated : May 28, 2024 | 12:21 pm
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे वाराणसी के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक पेपर मिला, जिस पर ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था।
डीसीपी ने कहा, “मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, इंस्पेक्शन किया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।” एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, 176 यात्रियों के साथ दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो 6ई2211 को एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा कॉल सुबह करीब 5.40 बजे आया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ”सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों के गाइडलाइन के अनुसार फ्लाइट को आइसोलेशन बे में लाया गया।
सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।” 16 मई को इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई819 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया था, जिस पर “बम” शब्द लिखा था। सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन यह भी अफवाह थी।