त्रिपुरा रथ हादसा : एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या 8 हुई

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वार्षिक रथयात्रा जुलूस की वापसी यात्रा 'अल्टो रथ' के अवसर पर निकाले गए रथ पर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियां थीं।

  • Written By:
  • Publish Date - July 5, 2023 / 12:08 AM IST

अगरतला (आईएएनएस)। त्रिपुरा (Tripura) में 28 जून को रथयात्रा के दौरान हुई रथ में बिजली करंट आ जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई।

49 वर्षीय रत्‍ना रानी धर नाम की एक भक्त की दुखद घटना के बाद एक सप्ताह तक जीवन और मौत से जूझने के बाद अगरतला के गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौत हो गई।

28 जून को यहां के पास के कुमारघाट इलाके में लोहे से बने एक रथ के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वार्षिक रथयात्रा जुलूस की वापसी यात्रा ‘अल्टो रथ’ के अवसर पर निकाले गए रथ पर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियां थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा था कि सैकड़ों भक्त इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा निकाले गए रथ की रस्सी खींच रहे थे, जो 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गया, क्योंकि उचित एहतियाती कदम नहीं उठाए गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों पर शोक व्यक्त किया था और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

त्रिपुरा सरकार द्वारा घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।