जम्मू-कश्मीर में लगातार दो भूकंप के झटके

By : hashtagu, Last Updated : July 10, 2023 | 12:01 pm

जम्मू, 10 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सोमवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। अब तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह 5.38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का आया।

पहले झटके का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में था और यह धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का दूसरा झटका सुबह 5.43 बजे आया। इसका केंद्र भी डोडा क्षेत्र में धरती के आठ किलोमीटर अंदर था।

भूकंपीय दृष्टि से, कश्मीर अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में है जहां अतीत में भूकंप ने तबाही मचाई है।

इस क्षेत्र में 8 अक्टूबर 2005 को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।