उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

गुरुवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच बाबा को गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

  • Written By:
  • Updated On - March 28, 2024 / 11:39 AM IST

रुद्रपुर, 28 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Tarsem Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक पर आए दो बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया।

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले के नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावरो ने गोली मार दी। डेरे के बाहर ये घटना हुई है।

गुरुवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच बाबा को गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम को एक गोली पेट में, एक कलाई में और एक हाथ में लगी। बाबा की अस्पताल में मौत हो गई।

अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। हमलावरों की पहचान जानने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा रही है।

मौके पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित कई अधिकारी पहुंच गए। साथ ही बड़ी संख्या में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।