दिल्ली के नए स्पेशल पुलिस कमिश्नर होंगे विजय कुमार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 1997 बैच के आईपीएस ऑफिसर विजय कुमार को दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर की जिम्मेदारी

  • Written By:
  • Updated On - January 12, 2025 / 04:31 PM IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections)की तैयारियों के बीच 1997 बैच के आईपीएस ऑफिसर विजय कुमार को दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर(IPS officer Vijay Kumar is the new special commissioner of Delhi Police.) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अभी तक वह जम्मू-कश्मीर में एडीजी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।1997 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को दिसंबर 2019 में कश्मीर क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया था। जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कई बड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया था। आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ उनकी नेतृत्व में कई सफल अभियान भी चलाए गए।

इससे पहले ही विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से आम चुनाव-2019 कराने में मदद की थी। कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए विजय कुमार को छत्तीसगढ़ से जम्मू-कश्मीर बुलाया गया। विजय कुमार ने आतंकवादी समूहों की स्थानीय भर्ती को कम करने में भी बड़ी भूमिका निभाई। व्यापक स्तर पर पुलिस अभियान भी शुरू किया था।

इस बीच, उनके कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्यशैली की आलोचना भी हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि कई कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं पर यूएपीए तथा सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की शिकायत की गई। अप्रैल 2020 में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के परिवारों को उनका अंतिम संस्कार करने की अनुमति न देने की जम्मू-कश्मीर पुलिस की नई प्रथा की शुरुआत विजय कुमार ने ही की थी।

उन्होंने 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हीं के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन संपन्न हुआ था। यही नहीं, अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

विजय कुमार बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। वह जम्मू-कश्मीर कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में काम किया है।

यह भी पढ़ें:  आदानी समूह का ₹60,000 करोड़ का निवेश: छत्तीसगढ़ में विकास की नई राह