राउज़ एवेन्यू कोर्ट ले जाते समय केजरीवाल ने कहा, मेरे साथ राजनीतिक साजिश हुई

आप के राष्ट्रीय संयोजक को राष्ट्रीय राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया। उनकी ईडी हिरासत आज समाप्त हो रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 28, 2024 / 03:29 PM IST

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट जाते समय शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया और कहा कि जनता इसका उचित जवाब देगी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक को राष्ट्रीय राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया। उनकी ईडी हिरासत आज समाप्त हो रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली सीएम की आगे और हिरासत की मांग करेगी।

जब सीएम केजरीवाल को अदालत में लाया जा रहा था, तो उनसे उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि “सरकारें जेल से नहीं चलाई जा सकतीं”, इस पर उन्होंने कहा, “यह एक राजनीतिक साजिश है और जनता इसका जवाब देगी।”

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और आप के अन्य शीर्ष नेता भी अदालत में मौजूद हैं।

इससे पहले आज ही दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

गौरतलब है कि सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया था कि ईडी की हिरासत में सीएम केजरीवाल गुरुवार को कथित शराब नीति घोटाले में बड़े खुलासे करेंगे।