पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आज हिसार अदालत में पेश

By : hashtagu, Last Updated : May 26, 2025 | 12:58 pm

हिसार, 26 मई: यूट्यूबर (youtuber) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का संदेह है, को आज हिसार की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी चार दिन की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो रही है। इससे पहले अदालत ने उन्हें पांच दिन की प्रारंभिक रिमांड के बाद चार दिन की अतिरिक्त रिमांड पर भेजा था।

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाल ही में गिरफ्तार किए गए 12 लोगों में से एक बताया गया है। इन गिरफ्तारियों को एक संदिग्ध जासूसी रैकेट से जोड़ा गया है, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात कही जा रही है।

अब तक की जांच में क्या सामने आया हिसार पुलिस के अनुसार, अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि मल्होत्रा को किसी सैन्य या रक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी की पहुंच थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थीं, जिन्हें वे जानती थीं कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े हैं।

हिसार के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “अब तक हमें कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि वह किसी आतंकी गतिविधि में शामिल थीं या किसी आतंकी संगठन से जुड़ी थीं। न ही कोई ऐसा दस्तावेज मिला है जिससे यह लगे कि वह किसी PIO (पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति) से विवाह करना चाहती थीं या धर्म परिवर्तन का इरादा था।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से नवंबर 2023 से बातचीत हो रही थी। दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था। पुलिस का दावा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां मल्होत्रा को बतौर जासूस भर्ती करने की कोशिश कर रही थीं।

डिजिटल उपकरणों और बैंक खातों की जांच
मल्होत्रा के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, उनके चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी कर रही हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि मल्होत्रा हाल के वर्षों में पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वह अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर चार दिन के सैन्य तनाव के दौरान दानिश के संपर्क में थीं।

परिवार की चिंता
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने पुलिस रिमांड की बार-बार हो रही बढ़ोतरी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “पहले उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया गया, अब चार दिन और बढ़ा दी गई। जब पहले कुछ नहीं मिला तो अब क्या मिलेगा?”

ज्योति मल्होत्रा “Travel with JO” नामक एक ट्रैवल यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उन्हें हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया था।

अब सबकी निगाहें अदालत की कार्यवाही पर टिकी हैं, जहाँ यह तय होगा कि पुलिस को उनकी रिमांड और दी जाएगी या न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।